Quick Views
आई टी आई इलेक्ट्रीशियन के बारे मे जाने
आईटीआई टूल्स
इलेक्ट्रिशियन प्रयोगशाला
इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग
जॉब की संभावनाये
आई टी आई इलेक्ट्रीशियन
ये एक दो वर्ष का सर्टिफिकेट कोर्स है जिसमें हम विद्युत के सभी तथ्यों तथा उससे चलने वाले सभी उपकरण व कार्यो के बारे में पढ़ते और समझते हैं। यह पूर्णतः सभी सैद्धान्तिक तथ्यों को प्रैक्टिकल रूप से संबंधित हैं। जैसे कि कुछ वैद्युतिक तथ्यों को अनुसूची निम्नलिखित हैं।
1. वायरिंग, केबल और उससे संबंधित औजार
2. केबल का प्रतिरोध मापन
3. सेल एवं बैटरी
4. चुम्बकत्व
5. संधारित्र
6. ए सी सर्किट के प्रयोग
7. अर्थिंग का कार्य एवं उसकी बनावट
8. बेसिक इलेक्ट्रॉनिक्स और संबंधित उपकरण
9.विद्युत मशीनें और उनकी वाइंडिंग
10. कंट्रोल पैनल बनाना
11. ऊर्जा संयंत्रों के बारे में
12. शक्ति का स्थानांतरण और वितरण
इस कोर्स को करने के बाद आप विद्युत से संबंधित सभी उपकरण का निर्माण एवं मरम्मत करने में सक्षम हो जाएंगे और आप पूर्णतः एक इलेक्ट्रीशियन बन जाएंगे।
आईटीआई टूल्स
आईटीआई की प्रयोगशाला मे काम आने वाले सभी टूल हमारे संस्थान मे उपस्थित है । उनमे से कुछ इस प्रकार है .
इलेक्ट्रिशियन प्रयोगशाला
हमारे संस्थान मे इलेक्ट्रिशियन की प्रयोगशाला एनसीवीटी के मानको के आधार पर स्थापित की गई है और यह कुशल प्रशिक्षको द्वारा संचालित होती है .
इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग
हमारे यहा छात्रों एवं छात्राओं के सर्वागीण विकास के लिए उन्हें प्रतिष्ठित ट्रेनिंग संस्थानों में प्रतिवर्ष एक निश्चित समय के लिए भेजा जाता है और उन्हें अनुभवशाली ट्रेनर के अंतर्गत ट्रेनिंग भी दिलवाई जाती हैं। जिससे वो भविष्य में अपने व्यवसाय में अच्छी उन्नति की ओर अग्रसर हो सके।हमारे संस्थान के छात्रों एवं छात्राओं को ट्रेनिंग के लिए प्रति वर्ष निम्नलिखित संस्थानों से प्रशिक्षित किया जाता हैं।
- नॉर्थन रिजन फ़ॉर मशीनरी ट्रेनिंग एंड टेस्टिंग इंस्टिट्यूट, हिसार, हरियाणा
- सेंट्रल फ़ॉर मशीनरी ट्रेनिंग एंड टेस्टिंग इंस्टीटूट, बुधनी, मध्य प्रदेश
जॉब की संभावनाये
इस कोर्स को करने के बाद आप निम्नलिखित क्षेत्रों में अपना योगदान दे सकते है ।
1. निजी क्षेत्रों में
2. सरकारी क्षेत्रों में
3. स्व रोज़गार
निजी क्षेत्रों की कुछ कंपनियों के नाम निम्नलिखित हैं।
1.जैक्सन
2. किलोष्कर
3. हैवेल्स
4.बजाज इलेक्ट्रॉनिक्स
5. एंकर
6. ABB इंडिया लिमिटेड
7. BHE लिमिटेड
8. Excide इंडिया लिमिटेड
9. सीमेंस इंडिया लिमिटेड
10. HPL इलेक्ट्रिक प्राइवेट लिमिटेड
2. सरकारी क्षेत्र की कुछ कंपनियों के नाम निम्नलिखित हैं।
1. NTPC
2. NHPC
3. NPCIL
5. DVC
6. CERC
7. PGCIL
8. GAIL
9. BHEL
10. METRO corporation
3. स्व रोजगार के अवसर में भी आप भागीदार हो सकते है जिसमे सरकारी सहायता या स्वयं की सहायता से आप स्वरोजगार शुरू कर सकते है जहां आप विद्युत वायरिंग एयर विद्युत उपकरण की मरम्मत व निर्माण का कार्य शुरू कर सकते हैं।