ITI Trade Theory (Mechanical)

Quick Views

आई टी आई फिटर

आधुनिक युग मशीनों का युग है जिसमें विभिन्न कार्यों के लिए विभिन्न मशीनों का उपयोग किया जाता है। विभिन्न प्रकार के उद्योगों में विभिन्न प्रकार के पुर्जें बनाये जाते हैं और आम कार्यों में लायी जाने वाली उपयोग की विभिन्न प्रकार की वस्तुओं निर्मित की जाती हैं। जैसे लेथ, ड्रिलिंग, प्लैनर, रिमिंग, सोल्डरिंग, फोर्जिंग, शीट मेटल, स्क्रेपिंग, वेल्डिंग आदि। इन सभी कार्यों का प्रशिक्षण आई टी आई फिटर में दिया जाता हैं। औद्योगिक प्रशिक्षण ITI में दाखिला लेने के लिए 10+2 शिक्षा पद्धति के अंतर्गत 10 वीं कक्षा पास या उसके समकक्ष होना चाहिए।

औद्योगिक प्रशिक्षण में फिटर व्यवसाय के प्रशिक्षार्थियों को निम्नलिखित कार्यों की ट्रेनिंग दी जाती हैं।

1. प्राथमिक कुशलता- सभी औजारों का उपयोग, फेसिंग, प्लेन टर्निंग, स्टेप टर्निंग, टेपर टर्निंग, उतकेन्द्रीय, ड्रिलिंग, रिमिंग, टेपिंग, बोरिंग ,पार्टिंग ऑफ, नर्लिंग, ग्रूविंग और अंडर कटिंग, फार्म टर्निंग, थ्रेड कटिंग आदि।

2. द्वितीयक कुशलता– धातु विज्ञान, ग्राइंडिंग, कापिंग, रिलीविंग, मिलिंग, चाबी घाट, स्प्रिंग बनाना, स्पिनिंग, ऊष्मा उपचार आदि ।

3. मशीनों की मरम्मत व देखभाल– भिन्न भिन्न पुर्जो की मरम्मत व देखभाल सिखाया जाता हैं।

फिटर प्रयोगशाला

हमारे संस्थान मे फिटर की प्रयोगशाला एनसीवीटी के मानको के आधार पर स्थापित की गई है और यह कुशल प्रशिक्षको द्वारा संचालित होती है .

इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग

हमारे यहा छात्रों एवं छात्राओं के सर्वागीण विकास के लिए उन्हें प्रतिष्ठित ट्रेनिंग संस्थानों में प्रतिवर्ष एक निश्चित समय अवधि के लिए भेजा जाता है और उन्हें अनुभवशाली ट्रेनर के द्वारा ट्रेनिंग भी दिलवाई जाती हैं जिससे वो भविष्य में अपने व्यवसाय में अच्छी उन्नति की ओर अग्रसर हो सके।हमारे संस्थान के छात्रों एवं छात्राओं को ट्रेनिंग के लिए प्रति वर्ष निम्नलिखित संस्थानों से प्रशिक्षित किया जाता हैं।

  1. नॉर्थन रिजन फ़ॉर मशीनरी ट्रेनिंग एंड टेस्टिंग इंस्टिट्यूट, हिसार, हरियाणा
  2. सेंट्रल फ़ॉर मशीनरी ट्रेनिंग एंड टेस्टिंग इंस्टीटूट, बुधनी, मध्य प्रदेश

व्यवसाय की संभावनाएं

1. निजी क्षेत्र

2. सरकारी क्षेत्र

3. स्वरोजगार

निजी क्षेत्र की कंपनियों के नाम निम्लिखित हैं।

1. महिंद्रा

2. टाटा

3. एस्सार

4. स्टार लिंगर

5. गोदरेज

6. हीरो

7. मारुति

8. जैन इंडस्ट्रीज

9. भिलाई

10. रिमझिम स्टील इंडस्ट्रीज

सरकारी क्षेत्र की कुछ कंपनियों के नाम निम्नलिखित हैं।

1. HAL

2. आर्डिनेंस फैक्ट्री

3. रेलवे

4. मेट्रो

5. PGCIL

6. NTPC

7. GAIL

8. BHEL

9. SAIL

10. NHAI

स्वरोजगार के अवसर- आप आई टी आई फिटर का कोर्स करने के बाद सरकारी सहायता या स्वयं की मदद से स्व रोजगार से भी जुड़ सकते है और आत्मनिर्भरता की तरफ अपने कदम बढ़ा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *